MP कलेक्टर का सीधा फैसला, जनता की शिकायत पर पटवारी को निलंबित किया
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में जनसुनवाई के दौरान शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने ‘फैसला ऑन दा स्पॉट’ कर दिया |दरअसल बुधवार को दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े बसई पहुंचे थे | यहां उन्होंने जनसुनवाई की. जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर को पटवारी शैलेंद्र शर्मा की शिकायत मिली | इस दौरान कलेक्टर गुस्सा गए और तुरंत ही…
