मुनीर की गीदड़भभकी, पाकिस्तान कहीं भी जाकर हमला कर सकता………भारत की गलतफहमी जल्द दूर होगी
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने फिर से भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास इसतरह के हथियार हैं, जो कही भी जाकर हमला कर सकते हैं। गीदड़भभकी देते हुए मुनीर ने कहा, भारत की गलतफहमी कि वह अपनी बड़े होने की वजह से (क्षेत्र में) महफूज है,…
