चीन से भिड़ने के लिए अमेरिका ने भारतवंशी ही चुना, अमित क्षत्रिय बने नासा प्रमुख?
वॉशिंगटन।अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारतीय मूल के वैज्ञानिक अमित क्षत्रिय को नया एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर बनाया है। यह नासा की सिविल सर्विस की सबसे बड़ी और अहम पोस्ट मानी जाती है। इस पद पर रहते हुए अमित सीधे एजेंसी के कामकाज की जिम्मेदारी संभालेंगे और नासा के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर को सलाह देंगे। अमित करीब दो…
