7 रिकॉर्ड टूटे, खिताब अपने नाम; नीता अंबानी की टीम का जलवा बरकरार
नई दिल्ली: इंग्लैंड में खेली जा रही क्रिकेट लीग ‘द हंड्रेड’ का फैसला हो चुका है. 31 अगस्त को खेले टूर्नामेंट के मेंस फाइनल में ओवल इन्विंसिबल अपना टाइटल एक बार फिर से डिफेंड करने में कामयाब रही है. फाइनल में ट्रेंट रॉकेट्स को हराते हुए ओवल इन्विंसिबल ने खिताबी जीत की हैट्रिक लगाई है….
