आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से 8% ग्रोथ का लक्ष्य हासिल कर सकता है भारत, नीति आयोग की रिपोर्ट
व्यापार: नीति आयोग और निति फ्रंटियर टेक हब ने सोमवार को एक विस्तृत रिपोर्ट जारी कर एआई को भारत की अर्थव्यवस्था के लिए निर्णायक साधन बताया। रिपोर्ट 'विकसित भारत के लिए एआई: त्वरित आर्थिक विकास के अवसर' में यह विजन दिखाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, एआई अपनाने और रिसर्च व डेवलपमेंट (आरएंडडी) में बदलाव…
