नीतीश कैबिनेट ने पहली बैठक में बिहार में छह प्रस्तावों को मंजूरी दी
पटना । नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) ने पहली बैठक में (In its First Meeting) बिहार में छह प्रस्तावों को मंजूरी दी (Approved six proposals in Bihar) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई इस बैठक में सभी मंत्रियों ने हिस्सा लिया। बिहार कैबिनेट की बैठक में राज्य में सुनियोजित एवं गुणवत्ता…
