
पंडो परिवारों की दुर्दशा पर भड़के सांसद: अधिकारियों को लताड़ा, बुनियादी सुविधाएं न होने पर जताया रोष
ओडग़ी. सांसद चिंतामणि महाराज गुरुवार को ओडग़ी विकासखंड के दूरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत छतौली के आश्रित ग्राम बड़वारीपारा पहुंचे। यहां 35-40 पंडो परिवार (Pando village) निवास करते हैं। सांसद ने यहां चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और निराकरण का भरोसा दिया। वहीं सांसद ने गांव में मूलभूत सुविधाओं पानी, बिजली, आंगनबाड़ीव स्कूल की कमी व समस्याएं…