
लखनऊ को मिलने जा रही नई सौगात, गोमती नदी पर बनेगा शानदार पेदेस्ट्रियन ब्रिज और व्यू पॉइंट्स
लखनऊ: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजधानी में गोमती रिवर फ्रंट पर पेडेस्ट्रियन ब्रिज बनेगा। इससे लोगों के साथ-साथ पर्यटकों का शानदार अनुभव मिलेगा। एलडीए ने रिवर फ्रंट से सेज 1090 स्टेडियम तक सौ मीटर लंबे, पंद्रह मीटर चौड़े और दस मीटर ऊंचे ब्रिज के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। डीपीआर भी…