
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कुर्सी पर बैठकर की धान की रोपाई, तस्वीर हुई वायरल, विपक्ष ने साधा निशाना
किसान खेतों में जाते हैं… जैसे कि जुताई करने, बीज बोने और फसल काटने इत्यादि. यह काम किसान हर दिन करते हैं, लेकिन इसी काम को करने की वजह से एक मंत्री को ट्रोल होना पड़ गया. ये मंत्री हैं लक्ष्मी राजवाड़े, जो छ्त्तीसगढ़ विष्णु देव साय सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग संभाल…