
खुले में घूम रहा आदमखोर तेंदुआ, वन विभाग की मुनादी – कृपया बाहर न निकलें
बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर सबडिवीजन में तेंदुए ने खेत में खेल रहे 8 वर्षीय बच्चे को मार दिया। घटना के बीच पसरी खामोशी के बीच सरगर्मी से उसकी तलाश आरंभ हो गई है। ग्रामीणों में उसके अगले कदम को लेकर डर व्याप्त है। बड़वानी के वन मंडलाधिकारी आशीष बंसोड़ ने बताया…