
मोहन सरकार के 20 महीने, PM मोदी का 8वीं बार MP दौरा, इस बार अपना जन्मदिन भी मनाएंगे, जानिए कब-कब और क्यों आए?
भोपालः देश के प्रधान मुखिया होने के चलते पीएम नरेंद्र मोदी का हर दिन काफी व्यस्त होता है। बावजूद इसके वे पिछले 20 महीने में 7 बार मध्यप्रदेश की धरती पर कदम रख चुके हैं। उनका 8वां दौरान 17 सितबंर को है, जो कि उनके जन्मदिन की तारीख है। इस तैयारी की पूरी रिपोर्ट लेकर…