मुलाक़ात को लेकर उठे सवालों पर एसटी हसन की सफाई: ‘दिल नहीं चाहता’ वाला बयान बना सुर्खियों में
मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और फाउंडर मेंबर आजम खान की रिहाई की खबर के बाद पूर्व सांसद एसटी हसन खुद समझ नहीं पा रहे आखिर उन्हें कहना क्या है। आजम खान के जेल से आने की उन्हें बेहद खुशी है लेकिन यदि आजम खान बसपा में गए तो सपा को कोई नुकसान होने…
