
बैतूल में उफनती नदी बनी चुनौती, गर्भवती महिला को बैलगाड़ी से पार कराया गया
बैतूल: वायदे और आश्वासनों के बावजूद भाजी नदी पर अब तक पुल का निर्माण नहीं हुआ है। नतीजतन, बारिश के मौसम में ग्रामीणों को आज भी जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है। ताजा मामला बैतूल जिले घोड़ा डोंगरी विधानसभा क्षेत्र के चिचोली विकासखंड के बोर्ड रैयत गांव का है, जहां रविवार को…