
“मछली फैमिली की आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर, मिट्टी में मिला रुतबा”
भोपाल: जिस चार मंजिला आलीशान कोठी पर किसी समय में बड़े-बड़े मंत्री और उनके संतरियों का आना-जाना था। उस 'मछली' की आलीशान कोठी पर आज बुलडोजर चल गया। खबर लिखे जाने तक चार मंजिला कोठी के आधे हिस्से को मिट्टी में मिलाया जा चुका था। यह आलीशान कोठी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाई गई…