
भोपाल की शर्मनाक तस्वीर, शव को कंधे पर उठाकर कीचड़ और ऊबड़-खाबड़ रास्तों से ले जानी पड़ी अंतिम यात्रा
भोपालः अक्सर कहा जाता है कि इंसान को जीते-जी सम्मान न मिले। लेकिन जब मौत होती है तो अंतिम यात्रा में उसे पूरा आदर जरूर दिया जाता है। हालांकि प्रदेश की राजधानी और 4 महानगरों में से भोपाल शहर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसे देखकर ऊपर लिखी लाइनों को सोचने पर मजबूर…