रुठियाई एवं गुना होकर कोटा–दानापुर के मध्य रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन का संचालन
भोपाल, 8 अगस्त। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए एवं सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा–दानापुर–कोटा के मध्य रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में एक–एक ट्रिप संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित, शयनयान एवं सामान्य श्रेणी के कोच सम्मिलित रहेंगे।…
