
पवित्र धाम पानी में घिरा: मध्य प्रदेश के जटाशंकर में शिवलिंग पूरी तरह जलमग्न
छतरपुर: बुंदेलखंड का केदारनाथ कहा जाने वाला जटाशंकर धाम, सोमवार को हुई जोरदार बारिश से जलमग्न हो गया. झरने से पानी मंदिर में बहने लगा, जिससे यहां का नजारा मनभावन हो गया है. सुबह करीब 8 बजे के बाद बारिश शुरू हुई, जो दिन भर होती रही. इसकी वजह से नदी-नाले लबालब हो गए हैं. झरने…