 
        
            इतिहास रच दिया राशिद खान ने, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर दिलाई अफगानिस्तान को जीत
नई दिल्ली: राशिद खान ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला है. वो भी इतनी तेजी के साथ कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. सबसे कम मैचों की बात करें या सबसे कम गेंदों, हर लिहाज से उस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने में उन्होंने फुर्ती दिखाई है. और, उनकी इस फुर्ती का बना रिकॉर्ड लगता नहीं…

