
जडेजा का इंग्लैंड में जलवा, एशिया के दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ा
वो कहते हैं ना कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में. रवींद्र जडेजा को लेकर भी रामकहानी भी कुछ ऐसी ही है. टीम इंडिया के ‘सर जी’ ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने में तो अपनी हीरोपंती दिखाई ही, अब उन्होंने एशिया के 25 खिलाड़ियों के बीच इंग्लैंड में दबदबा कायम किया है….