रुपए ने लगाई छलांग, आरबीआई की नई रणनीति ने कमाल कर दिया
व्यापार: सोमवार को तेजी के साथ बंद होने के बाद मंगलवार सुबह को भी रुपए में अच्छी तेजी देखने को मिली. वैसे ये तेजी यूं ही नहीं देखने को मिली है. इसमें देश के बैंकिंग रेगुलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का भी कमाल देखने को मिला है; जानकारों की मानें तो आरबीआई ने रुपए में…
