 
        
            बुलडोजर की तैयारी? बरेली में मौलाना तौकीर के करीबियों की संपत्तियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई का खतरा
बरेली: बरेली में बवाल के आरोपियों, उनके मददगारों और करीबियों की संपत्तियों पर प्रशासन की नजर टेढ़ी है। अब तक सील की गईं 170 करोड़ की संपत्तियों में किन पर बुलडोजर चल सकता है? सरकारी मशीनरी इसका आकलन कर रही है। लोगों की निगाह भी इस कार्रवाई पर टिकी है। जिस तरह से मौलाना तौकीर…
