सई मांजरेकर का खुलासा — “पापा महेश मांजरेकर हर सफर में साथ रखते हैं लहसुन की चटनी”
मुंबई: बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने अपने पापा से विरासत में मिली एक अनोखी ट्रैवल हैबिट भी साझा की। इसके अलावा उन्होंने बताया कि यात्राओं के उनके लिए क्या मायने हैं? वे क्या सीखती हैं। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश: 'लाइट्स बंद कर आसमान देखा तो नॉर्दर्न लाइट्स रंग बिखेर रही थीं' फिनलैंड ठंडा…
