एवार्ड जीतकर भावुक हुईं शामला हमजा, कहा- ‘मुझे समझ नहीं आ रहा क्या कहूं’
मुंबई: केरल स्टेट अवॉर्ड 2025 के विजेताओं की घोषणा बीते दिन सोमवार को हुई। इसमें अभिनेत्री शामला हमजा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर सम्मानित किया गया है। फिल्म 'फेमिनिची फातिमा' के लिए इस उपलब्धि पाकर एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर की। पढ़िए उन्होंने क्या कहा। शामला हमजा ने कहा- मैं बहुत उत्साहित हूं एएनआई…
