 
        
            अगर घर में शिवलिंग गलत दिशा में रखी है तो हो जाएं सतर्क, वरना छिन सकती है सकारात्मकता
भगवान शिव यानी भोलेनाथ, वो शक्ति जो पूरे ब्रह्मांड की ऊर्जा को संतुलित रखती है. कहते हैं, जहां शिव का वास होता है, वहां नकारात्मक ऊर्जा टिक नहीं पाती और घर में सुख-शांति का माहौल बना रहता है. शायद इसीलिए कई लोग अपने घरों में शिव जी की मूर्ति या शिवलिंग की स्थापना करते हैं…

 
         
        