जालौन की 7 बेटियों की मिसाल: बिना रील और वीडियो बनाए किया ऐसा काम कि पहुंच गईं एसडीएम के पास खुशखबरी लेकर
जालौन: नारी शक्ति के नारे तो बहुत लगते हैं लेकिन उसे असल जीवन में उतारा है जालौन की 7 बेटियों ने। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कोंच विकास खंड के ग्राम चमेड़ में स्कूली छात्राओं की पहल ने पूरे गांव के लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है। ग्राम चमेड़ की स्कूली छात्राओं…
