SIR अभियान से 40 साल बाद बिछड़ा बेटा लौटा गांव, देखते ही मां हुई भावुक
भीलवाड़ा। देश के कई राज्यों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को भावुक कर दिया। भीलवाड़ा जिले (Bhilwara District) के करेड़ा तहसील के जोगीधोरा गांव (Jogidhora Village) के रहने वाले उदय सिंह रावत (Uday Singh Rawat) लगभग 40 साल पहले लापता (Missing)…
