छोटे लाल दानों से परेशान त्वचा को मिलेगा आराम: कॉफी में ये 2 चीज़ें मिलाकर करें स्क्रब, हाथ-पैर बनेंगे ग्लोइंग, चेहरा रहेगा अलग
कई लोगों के बाजू और पैरों में किसी-किसी जगह पर लाल रंग के दानों की भरमार होती है। अक्सर लोग इस स्थिति को नजरअंदाज कर देते हैं, क्योंकि ये दाने किसी तरह के दर्द जैसी समस्या का कारण नहीं बनते हैं। अब सोचने वाली बात ये है कि लाल से दानों का ये गुच्छा इंसान…
