‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में पार्वती की एंट्री से मचा धमाल, स्मृति-साक्षी का रियूनियन देखकर फैंस हुए इमोशनल
मुंबई: टीवी के सुनहरे दौर की यादें एक बार फिर से ताजा हो रही हैं। आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने नए सीजन के साथ लौट चुका है और अब शो में वर्षों बाद एक बार फिर से पार्वती यानी साक्षी तंवर का कैमियो भी देखने को मिल रहा है। जी हां,…
