‘सन ऑफ सरदार’ में नहीं मिलेगा लॉजिक, लेकिन भरपूर मिलेगा मजा – खासतौर पर बिहारी अंदाज में!
मुंबई : इस साल ‘हाउसफुल 5’ जैसी कॉमेडी फिल्म देखने के बाद बड़ी हिम्मत करके ‘सन ऑफ सरदार 2’ देखने गया था। इसे देखने से पहले ही मैंने यह तय कर लिया था कि इसे रिव्यूअर के तौर पर दिमाग लगाकर नहीं देखूंगा बल्कि एक दर्शकों की तरह देखूंगा, जो सिर्फ फिल्म एंजॉय करने जाता…
