
11 दिन तक बेसमेंट में बंद, टैटूमैन ने शहीदों के नाम कर दिया पूरा शरीर
इंदौर: देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों को सम्मान देने के लिए कोई क्या-क्या कर सकता है, इसका जीवंत उदाहरण हैं दिल्ली-एनसीआर निवासी आर्किटेक्ट पंडित अभिषेक गौतम। इन्होंने अपने शरीर पर कारगिल युद्ध सहित अन्य सैन्य अभियानों में शहीद हुए 636 जवानों के नाम का टैटू बनवा लिया है। खुद को चलता-फिरता…