 
        
            TCS की झोली में ₹2,903 करोड़! BSNL अब 18,685 नए 4G टावर लगाएगा, Jio-Airtel को टक्कर!
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बुधवार को बताया कि उसे भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से करीब 2,903 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है। इसमें टैक्स भी शामिल है। यह ऑर्डर 4G मोबाइल नेटवर्क की प्लानिंग, इंजीनियरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग और सालाना मेंटेनेंस के लिए है। TCS ने एक फाइलिंग में कहा…
