
तीज की खुशियां मातम में बदलीं, मां-बेटी जलप्रपात के कुंड में लापता
रीवा। तीज पर्व की खुशियां मंगलवार शाम मातम में बदल गईं, जब रीवा जिले के सिरमौर स्थित प्रसिद्ध *क्योंटी जलप्रपात* पर स्नान के दौरान मां-बेटी पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर लगभग 200 फीट गहरे कुंड में समा गईं। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कैसे हुआ हादसा ग्राम…