
ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के A2 कोच में चोरी, CCTV फुटेज से GRP ने पलटा सीन
सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर खड़ी ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में बीते दिनों 24 जुलाई को हुई गहनों से भरे पर्स की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। GRP ने आरोपी सुमित वर्मा (32) को उसके रेलकर्मी जीजा ललित वर्मा के घर से गिरफ्तार किया…