
टेरिटरि में दखल बाघ को नहीं आया पसंद, बाघिन को उतारा मौत के घाट
सिवनी: आमतौर पर आपने इलाकों की सीमाओं को लेकर लोगों के बीच खून-खराबा होते खूब देखा होगा. सीमाओं को लेकर लड़ाई दो पड़ोसी, परिवार, दोस्त, राज्य से लेकर देशों के बीच हो जाती है. बात एक-दूसरे को मारने तक पहुंच जाती है. इलाकों की सीमाओं को लेकर खून-खराबा सिर्फ इंसानों में नहीं बल्कि जानवरों में भी…