जंगल में पानी देने गया किसान बना बाघ का निशाना, झाड़ियों से छलांग लगाकर हमला – ऐसे दी खूंखार शिकारी को मात
उमरियाः मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघ ने किसान पर हमला कर दिया। हमले में किसान बुरी तरह जख्मी हो गया है। घायल किसान दिनेश मवेशी की तलाश करने के लिए खेतों की तरफ गया था। अनजाने में दिनेश बाघ के घात लगाए शिकार के करीब पहुंच…
