
सीधी: बाघिन ने बफर जोन में मचाया आतंक, ग्रामीणों की भैंस को बनाया शिकार
सीधी। सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व से एक बड़ी खबर सामने आई है। रिजर्व की चर्चित और प्रसिद्ध बाघिन T28, जिसे स्थानीय लोग श्रद्धा और डर से ‘मौसी मां’ कहकर पुकारते हैं, आज दुबारी बफर जोन में देखी गई। यह बाघिन आमतौर पर कोर जोन में ही रहती थी, लेकिन अब प्यास बुझाने और…