
नैनीताल में स्कूटी खाई में फेंककर दिल्ली लौटा पर्यटक, पुलिस ने रातभर की बेदम तलाश
नैनीताल: दिल्ली के एक पर्यटक ने नैनीताल पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल विभाग की जमकर परेड कराई. पुलिस की टीम रात भर पर्यटक को खोजने के लिए खाक छानती रही, लेकिन पर्यटक मिला नहीं. हुआ कुछ यूं कि दिल्ली से नैनीताल घूमने आए आर्किटेक्ट की स्कूटी पंगोट क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में खाई से बरामद हुई. जिसके…