‘अब पलायन ही करना पड़ेगा क्या?’—डबरा के जाम से परेशान रेसलर-एक्टर सौरभ गुर्जर का फूटा गुस्सा
डबरा। डबरा कृषि उपज मंडी में धान की भारी आवक के कारण शुक्रवार को पूरे शहर में फिर से जाम की स्थिति बन गई. मंडी गेट के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे जेल रोड सहित कई इलाकों में यातायात ठप हो गया. शहर के लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहना…
