सफेद बाघ का ठिकाना बना विवाद का मुद्दा, मुकुंदपुर की जनता ने जताई आपत्ति
मैहर: विंध्य की सियासत इन दिनों एक सफेद बाघ के इर्द-गिर्द घूम रही है। मामला विश्व प्रसिद्ध मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी और उससे सटी पांच अन्य पंचायतों को मैहर जिले से निकालकर रीवा में शामिल करने का है। इस प्रस्ताव ने जहां सतना से लेकर मैहर और रीवा तक के सियासी गलियारों में भूचाल ला…
