DGP कैलाश मकवाणा ने किया ‘यादों का सिलसिला’ किताब का विमोचन, कहा- पुलिस अधिकारियों को जरूर पढ़ना चाहिए
भोपाल। आज पुलिस ऑफिसर्स मेस भोपाल में पूर्व डीजी एनके त्रिपाठी की पुस्तक ‘यादों का सिलसिला’ का विमोचन पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘यादों का सिलसिला’ किताब की लेखनी सटीक, जीवंत, सहज और आत्मीय है। इसमें कई संस्मरण में संवेदनाएं भी समाहित हैं। न्याय और प्रक्रिया का द्वंद भी देखने को मिलता है,…
