 
        
            जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म को असम में मिलेगा विशेष सम्मान, सभी थिएटरों में एक साथ रिलीज
मुंबई: देश के महान गायक जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को निधन हो गया। असम सहित पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 31 अक्तूबर को उनकी आखिरी फिल्म 'रोई रोई बिनाले' रिलीज होने वाली है। बताया जाता है कि राज्य के सभी सिनेमाघरों में 'थामा', 'एक दीवाने की दीवानियत', 'कंतारा चैप्टर 1' और 'जॉली…

 
         
         
         
         
         
         
        