दुबई में ‘बिग बॉस 19’ की सक्सेस पार्टी रखी गई है। ऐसे में ‘बिग बॉस 19’ के सारे कंटेस्टेंट्स दुबई गए हुए हैं। दुबई में एक तरफ गौरव खन्ना ने तान्या की नकल उतारी तो वहीं दूसरी तरफ तान्या ने अपने मन की बात कही।दुबई में ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स का रीयूनियन हुआ है। गौरव खन्ना से लेकर तान्या मित्तल तक, हर कोई ‘बिग बॉस 19’ की सक्सेस पार्टी एंजॉय कर रहा है। इसी बीच, तान्या ने सबके सामने अपनी दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि सब दिखाने के बाद भी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
क्या बोलीं तान्या मित्तल?
तान्या बोलीं, ‘मैं जब से बाहर आई हूं मैं इसलिए किसी से बात नहीं कर रही, किसी के सामने ये सब एक्टिविटी, ये टास्क नहीं कर रही हूं क्योंकि वहां कोई भी ऐसा टास्क नहीं हुआ जो मुझे खुश करने के लिए हुआ हो। ये बकलावा अब मुझे ट्रिगर करता है क्योंकि मेरे जन्मदिन पर मुझे बकलावा खिलाकर मेरे मुंह पर पानी फेंका गया था।’
तनु वेड्स मनु
तान्या मित्तल
‘एक लिमिट होती है हर चीज’
तान्या ने आगे बोला, ‘लोगों को बाहर से आसान लगता है कि हम जोर-जोर से हंस रहे हैं देखकर कि ये बेजान चीजों से बात कर रही है। उनका नाम रख रही है। लेकिन आप बैठो कभी एक घर में जब वहां रहने वाले 16 लोग आपके खिलाफ हों और वो आपको झूठा बोल रहे हैं उस बात के लिए जो बात आपने बचपन से जी हो। आज भी घर दिखाने के बाद बहुत सारे लोगों ने कह दिया कि मामा का घर है। मतलब एक लिमिट होती है हर चीज की। ऐसा लगता है कि अगर आपको मानना ही नहीं है तो मैं क्यों बताऊं।’
‘मेरा हो चुका है’
तान्या ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, ‘मैं बहुत सारी अग्नि परीक्षा दे चुकी हूं और मुझे लगता है कि इस जन्म के लिए मेरा हो चुका है।’
