यश की टॉक्सिक से तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक रिवील, बोल्ड लुक में दिखीं; जानिए निभाएंगी कौन सा किरदार?

साउथ स्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म से कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और नयनतारा का लुक सामने आया है। अब तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। 

बोल्ड अंदाज में दिखीं तारा सुतारिया 

अभिनेता यश ने और फिल्म ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स ने तारा सुतारिया का लुक शेयर किया है। पोस्ट के साथ उनके किरदार का नाम भी शेयर किया गया है। इस फिल्म में वह रेबेका नाम का किरदार निभाएंगी। फिल्म ‘टॉक्सिक’ के नए पोस्टर में तारा सुतारिया ने हाथ में बंदूक ली हुई है। साथ ही उनका लुक भी बोल्ड है। 

चर्चा में रहे कियारा से लेकर हुमा कुरैशी तक के लुक 

‘टॉक्सिक’ के मेकर्स ने तारा सुतारिया से पहले नयनतारा, हुमा कुरैशी और कियारा आडवाणी के लुक भी शेयर किए थे। हर एक्ट्रेस का लुक बिल्कुल हटकर रहा। इन एक्ट्रेस के लुक देखकर लगता है कि फिल्म में उनके किरदार काफी स्ट्रॉन्ग हाेने वाले हैं। 

कब रिलीज होगी यश की फिल्म 

फिल्म 'टॉक्सिक' 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। इसमें यश लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है। यह एक मेगा बजट फिल्म है, इसे लेकर यश के फैंस काफी उत्साहित भी हैं। वैसे इस फिल्म का मुकाबला थिएटर में फिल्म ‘धुरंधर 2’ से होने वाला है।