अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान, दक्षिण कोरिया समेत 14 देशों को राष्ट्राध्यक्षों को पत्र लिखा है, जिसमें 25 प्रतिशत से लेकर 40 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने का एलान किया है। खास बात ये है कि ट्रंप ने ये टैरिफ लगाने की समयसीमा बढ़ाकर 1 अगस्त कर दी है। पहले 9 जुलाई से टैरिफ लगाने का एलान किया था और इतना ही नहीं ट्रंप ने ये भी कहा है कि वे अभी भी बातचीत के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने जो पत्र लिखे हैं, उनमें जापान और दक्षिण कोरिया जैसे प्रमुख व्यापार साझेदार देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही है।
इन 14 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भेजा पत्र
जिन 14 देशों पर नए टैरिफ का एलान किया गया है, उनमें बांग्लादेश, बोस्निया और हर्जेगोविना, कंबोडिया, इंडोनेशिया, जापान, कजाखिस्तान, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, सर्बिया, ट्यूनिशिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड शामिल हैं। लाओस पर 40 प्रतिशत, दक्षिण अफ्रीका पर 30 प्रतिशत, थाईलैंड, कंबोडिया पर 36 प्रतिशत, बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत और इंडोनेशिया पर 32 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप ने ये भी चेतावनी दी कि अगर इन देशों ने कोई जवाबी कार्रवाई की, तो वे इन देशों से आने वाले समान पर आयात कर भी लागू कर देंगे।
भारत के साथ व्यापार समझौते पर बात जारी
ट्रंप ने कहा कि हमने ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौता किया है, चीन के साथ किया है और भारत के साथ व्यापार समझौता करने के करीब हैं। इनके अलावा जिन देशों से हमारी बात हुई है, हमें नहीं लगता कि उनके साथ हमारा व्यापार समझौता हो सकता है। इसलिए हमने उन्हें पत्र भेजा है। ट्रंप ने कहा कि जो देश हमें छूट देंगे, हम भी उन्हें छूट देने पर विचार करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि टैरिफ दरें सेक्टर विशेष पर नहीं बल्कि पूरे आयात पर लगेंगी। जैसे जापान और दक्षिण कोरिया अमेरिका को सबसे ज्यादा कारें, कारों के कल-पुर्जे, फार्मास्यूटिकल्स और मशीन उपकरणों का निर्यात करते हैं, लेकिन इन दोनों देशों से आने वाले स्टील और अन्य आयात पर भी टैरिफ लगाया जाएगा।