मप्र-राजस्थान समेत 9 राज्यों में पारा 5 डिग्री से नीचे

नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ। पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों की तरफ चल रही सर्द हवाओं से पूरे देश में तापमान में गिरावट आई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में तापमान 5  डिग्री से नीचे पहुंच गया है। इन राज्यों के कई जिलों में घना कोहरा छाया है, जिसके कारण 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। स्कूलों का टाइम भी बदला है। यूपी में 20 फ्लाइट्स और 100 ट्रेनें लेट चल रही हैं। जयपुर में आज विजिबिलिटी जीरो है, इसके कारण 8 फ्लाइट देरी से चल रही हैं।
मध्य प्रदेश के भोपाल में जनवरी की सर्दी का 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। यहां मंगलवार को 3.8  डिग्री तापमान रहा। बुधवार को छिंदवाड़ा में 2 डिग्री तापामान रहा। दमोह, गुना, मुरैना में ओस जम गई। कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। अगले 15 दिन भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड में पारा माइनस 9 डिग्री पहुंच गया, यहां पाइपलाइनों में पानी जम गया है।
ठंड से पक्षियों की मौत
कड़ाके की ठंड का असर केवल इंसानों तक सीमित नहीं रहा। राजगढ़ जिले के कुछ क्षेत्रों में ठंड के कारण पक्षियों की मौत की जानकारी सामने आई है। खेतों और घरों के आसपास जालों पर जमी ओस की बूंदें सुबह मोतियों की तरह चमकती दिखीं, जो रात की भीषण ठंड का संकेत दे रही थीं। लगातार पड़ रही ठंड से बुजुर्गों, बच्चों और पशु-पक्षियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक सुबह और शाम के समय ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है।