जगन्नाथ मंदिर की दीवारों पर मिली आतंकी धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

भुवनेश्वर: ओडिशा के पुरी में बुधवार को उस समय हडक़ंप मच गया, जब जगन्नाथ मंदिर के पास दीवारों पर आतंकवादी हमले की धमकी भरे संदेश लिखे पाए गए। 12वीं शताब्दी के इस प्रसिद्ध मंदिर के आसपास लिखी गई यह चेतावनी ओडिय़ा और अंग्रेजी भाषाओं में थी। धमकी मंदिर के समीप स्थित एक अन्य छोटे मंदिर की दीवार पर लिखी मिली, जो हेरिटेज कॉरिडोर (परिक्रमा मार्ग) के पास है। संदेश में लिखा था-‘आतंकी जगन्नाथ मंदिर पर हमला कर उसे ंनष्ट कर देंगे।’ धमकी भरे संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी उल्लेख था और कुछ मोबाइल नंबर लिखकर ‘कॉल’ करने का निर्देश दिया गया था।

दीवार पर लिखी एक चेतावनी में कहा गया है कि आतंकवादी श्रीमंदिर को ध्वस्त कर देंगे। मुझे फोन करो, नहीं तो विनाश होगा। पुलिस ने मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है। धमकी के साथ-साथ हेरिटेज कॉरिडोर में लगी कई सजावटी लाइटों को नुकसान पहुंचाया गया।