पीएम किसान की 20वीं किस्त 2 अगस्त को होगी जारी, पीएम मोदी वाराणसी से करेंगे ट्रांसफर

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दी जानकारी, पीएम मोदी 11 बजे करेंगे किस्त जारी

नई दिल्ली

पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का करोड़ों किसानों को बेसब्री से इंतजार है, जो अब समाप्त होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को सुबह 11 बजे वाराणसी से इस किस्त को जारी करेंगे। इस योजना के तहत राजस्थान के 70 लाख से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं और उनके मोबाइल पर धनराशि ट्रांसफर का संदेश (SMS) बजने वाला है।

इस बार जून के बजाय अगस्त में आएगी किस्त

पिछले साल यह किस्त जून महीने में किसानों को प्राप्त हुई थी, लेकिन इस बार दो महीने की देरी से यह राशि 2 अगस्त को किसानों के खातों में पहुंचेगी। ट्रांसफर की प्रक्रिया के साथ किसानों को SMS द्वारा इसकी जानकारी दी जाएगी।

कृषि मंत्री ने दी जानकारी

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के सेवापुरी क्षेत्र स्थित बनौली गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान 1500 करोड़ रुपये से अधिक के पूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा और उसी मंच से पीएम किसान की 20वीं किस्त भी जारी की जाएगी।

राजस्थान के 75 लाख किसानों को मिल चुका लाभ

राजस्थान में अब तक किसान सम्मान निधि योजना के तहत 75 लाख से अधिक किसानों के खातों में यह सहायता राशि पहुंच चुकी है। पूरे देश में इस योजना में करीब 10 करोड़ किसान पंजीकृत हैं।

KYC नहीं होने पर रुक सकती है किस्त

इस बार केंद्र सरकार ने किसानों की KYC अनिवार्य की है। कई किसान KYC पूरी नहीं कर सके हैं, जिससे उनकी 20वीं किस्त अटक सकती है। इसके अलावा अब किसानों की जमीन का रिकॉर्ड किसान कार्ड से लिंक होना भी जरूरी कर दिया गया है, जिससे अपात्र किसानों को योजना से बाहर किया जा सके।