‘बाहुबली’ वाले स्टूडियो में नानी की फिल्म का सबसे बड़ा स्लम सेट बन रहा तैयार

मुंबई: हैदराबाद में फिल्म 'द पैराडाइज' के लिए एक बड़ा सेट तैयार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह सेट करीब 30 एकड़ में बनेगा। मेकर्स चाहते हैं कि इसमें स्लम्स जैसा माहौल दिखे, जो कहानी का अहम हिस्सा है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे लीड कैरेक्टर स्लम से निकलकर बड़ा बनता है। 

'बाहुबली' जैसा ग्रैंड होगा 'द पैराडाइज' सेट
फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बताया, 'एक्टर नानी की फिल्म के सेट का आकार ‘बाहुबली’ फिल्म में दिखाए गए महिष्मती साम्राज्य जितना बड़ा होगा। फिल्म में नानी का किरदार स्लम में रहता है, वह धीरे-धीरे पावरफुल बनता है। उसकी इस जर्नी को दिखाने के लिए मेकर्स ने बड़ा सेट बनाया है, सेट के बीच में एक बड़ा आर्च भी होगा, जो फिल्म का एक जरूरी हिस्सा होगा।'

रियल फील देने की कोशिश
फिल्म से जुड़े सोर्स ने आगे बताया, 'मेकर्स चाहते हैं कि सेट जितना बड़ा हो, उतना ही रियल जैसा महसूस होगा। इसलिए स्लम्स की हर डिटेल पर काम किया जा रहा है। जैसे ‘बाहुबली’ में महलों को बहुत भव्य तरीके से दिखाया गया था, वैसे ही यहां स्लम्स का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। फर्क बस इतना होगा कि यहां महलों की जगह झुग्गियों और गलियों पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी वजह से इसे ‘स्लम्स का बाहुबली’ कहा जा रहा है।'

फिल्म से जुड़ी है उम्दा टीम 
फिल्म ‘द पैराडाइज’’ में लीड रोल एक्टर नानी कर रहे हैं, जिन्हें लोग नेचुरल स्टार के नाम से जानते हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीकांत ओडेला कर रहे हैं। श्रीकांत ओडेला पहले 'नन्नाकु प्रेमथो' और 'रंगस्थलम' जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं। उन्होंने बतौर डायरेक्टर 'दसरा' से शुरुआत की थी।फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर तैयार कर रहे हैं। इसमें अनिरुद्ध और अर्जुन चांडी की आवाज भी है। मेकर्स का कहना है कि म्यूजिक फिल्म के माहौल को और बेहतर बनाएगा और ऑडियंस को जोड़े रखेगा।

कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 
'द पैराडाइज' SLV सिनेमा के साथ मिलकर बनाई जा रही है। इसे हिंदी, तेलुगु, तमिल, इंग्लिश, स्पैनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम समेत आठ भाषाओं में दिखाया जाएगा। फिल्म की टीम का कहना है कि वे इसको देश ही नहीं बल्कि विदेशी ऑडियंस तक भी पहुंचाना चाहते हैं।