छत्तीसगढ़ जंबूरी में ‘अध्यक्ष’ पद का महा-संग्राम: गजेंद्र यादव या बृजमोहन अग्रवाल? एक कुर्सी और दो दावों ने उलझाई सियासत

CG News: छत्तीसगढ़ में आज से विवादों के बीच राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी 2026 की शुरुआत होगी, लेकिन भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष कौन है इसका विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का दावा है कि वह अध्यक्ष है. वही स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के अध्यक्ष होने का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 13 दिसंबर को जारी कर दिया गया था इसके बाद से अब यह स्थिति क्यों बनी है आपको बता देते हैं.

स्कूल शिक्षा मंत्री रहते बृजमोहन बने थे अध्यक्ष
बृजमोहन अग्रवाल को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 में जीत के बाद भाजपा सरकार में मंत्री बनाया गया है। उन्हें स्कूल शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी सौंप गई थी जिसके बाद परिषद की ओर से उन्हें स्कूल शिक्षा मंत्री होने के नाते भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष 5 सालों के लिए चुना गया था. इसके बाद से वह अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे. लेकिन अब उनका अध्यक्ष पद विवादों में फंस गया है..

13 दिसंबर को शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव बने अध्यक्ष
राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी 2026 की तैयारी के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को परिषद का अध्यक्ष बनने को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से 13 दिसंबर को आदेश जारी किया गया था. इस आदेश में कहा गया कि राज्य शासन एतद् द्वारा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ उप-नियम 17 कण्डिका (1) अनुसार गजेन्द्र यादव, मंत्री स्कूल शिक्षा, छत्तीसगढ़ शासन को पदेन राज्य अध्यक्ष, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के पद पर मनोनीत किया जाता है.

फिलहाल बृजमोहन अग्रवाल अध्यक्ष पद को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए हैं अग्रवाल ने याचिका 7 जनवरी 2026 को दायर की थी. वर्तमान में हाईकोर्ट की सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं क्योंकि इससे जंबूरी के भविष्य और अध्यक्ष पद की स्थिति स्पष्ट होगी. वहीं बृजमोहन अग्रवाल का तर्क है कि वे अभी भी वैधानिक अध्यक्ष हैं और उन्होंने 5 जनवरी को जंबूरी के संबंध में बैठक भी ली थी.