गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नैशनल हाइवे के किनारे नाले में मिली बॉडी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। यह बॉडी दिल्ली से गाजियाबाद तक मशहूर पूजा सिंह उर्फ परी भाभी का है। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में दिल्ली की रहने वाली सेक्स वर्कर परी भाभी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी नजर मोहम्मद उर्फ नाजिम फतेह खान (45) को गिरफ्तार किया, जो एक बाइक मैकेनिक है। पुलिस के अनुसार नाजिम और पूजा एक दूसरे को काफी पहले से जानते थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नाजिम, परी के साथ लिव इन में भी रहा करता था। घटना की रात दोनों एक साथ ही थे।
नाजिम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि उसने और परी ने किराए के कमरे में शराब पी और संबंध बनाए। लेकिन परी के जेवरों से नाजिम का इरादा डोल गया। देर रात जब वह गहरी नींद में थी, तब नाजिम ने गहनों के लालच में ईंट से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने बॉडी को रजाई में लपेटा और NH-9 के पास सड़क किनारे नाले में फेंक दिया। इस मामले में एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल के मुताबिक बीते 28 जुलाई की दोपहर शव मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए हेलमेट लगाया हुआ था। कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को आरोपित सीसीटीवी कैमरे में स्कूटी पर आगे कुछ सामान रखा लेकर जाता हुआ दिखा। स्कूटी नंबर के आधार पर आरोपी नजर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने कड़ाई से पूछताछ में जुर्म कबूल किया।
लिव-इन का झांसा, शराब पार्टी और कत्ल… परी भाभी की नाले में मिली लाश का खुलासा
